Move to Jagran APP

Pension पाने के लिए फरवरी में 22 फीसद और लोगों ने किया अप्‍लाई, आप भी ले सकते हैं सबस्क्रिप्‍शन

अटल पेंशन योजना और NPS में सबस्‍क्राइबर की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। PFRDA के आंकड़े देखें तो फरवरी में 22 फीसद लोगों ने Pension Yojana में आवेदन किया है। इनकी संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी जारी है ।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2022 02:34 PM (IST)
Hero Image
PFRDA की पेंशन के सबस्‍क्राइबर बढ़े। (Pti)
नई दिल्‍ली, पीटीआइ। PFRDA की पेंशन योजना के सबस्‍क्राइबर की संख्‍या में अच्‍छी बढ़ोतरी हुई है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने इसका आंकड़ जारी किया है। इसके मुताबिक, फरवरी अंत तक PFRDA की दो प्रमुख पेंशन योजनाओं में सबस्‍क्राइबर की संख्या सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 5.07 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है। ये दो पेंशन योजनाएं हैं-NPS और Atal Pension Yojana।

ग्राहकों की संख्या 507.23 लाख

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत विभिन्न योजनाओं में ग्राहकों की संख्या फरवरी 2022 के अंत तक बढ़कर 507.23 लाख हो गई, जो फरवरी 2021 में 414.70 लाख थी। यह सालाना आधार पर 22.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है। PFRDA के मुताबिक दोनों योजनाओं - NPS और अटल पेंशन योजना (APY) की प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (AUM) - 28.21 प्रतिशत बढ़कर 7,17,467 करोड़ रुपये हो गई।

ग्राहक आधार में लगभग 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि

पीएफआरडीए ने कहा कि NPS के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने फरवरी 2022 के अंत में ग्राहक आधार में लगभग 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि 22.75 लाख देखी। योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों की संख्या 9.22 प्रतिशत बढ़कर 55.44 लाख हो गई।

All-citizen model में 37.70 प्रतिशत बढ़ोतरी

कॉरपोरेट क्षेत्र में, NPS सब्सक्रिप्शन आधार 25 प्रतिशत बढ़कर 13.80 लाख हो गया है जबकि स्‍कीम का All-citizen model में 37.70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21.33 लाख हो गया। NPS लाइट मॉडल के तहत पेंशन लाभ लेने वाले कर्मचारियों की संख्या फरवरी 2022 के अंत तक 41.88 लाख थी। इस श्रेणी में 1 अप्रैल, 2015 से किसी भी नए पंजीकरण की अनुमति नहीं है। NPS लाइट को आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के लोगों के लिए 1 अप्रैल, 2010 को पेश किया गया था।

APY में सबस्‍क्राइबर 29 प्रतिशत बढ़े

पीएफआरडीए के आंकड़ों से पता चलता है कि APY ने फरवरी अंत तक सब्सक्रिप्शन में 29 प्रतिशत से अधिक 3.52 करोड़ की छलांग लगाई। NPS और APY पीएफआरडीए द्वारा चलाई जाने वालीं दो पेंशन योजनाएं हैं। NPS, जो मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है, को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, कॉर्पोरेट क्षेत्र के कर्मचारियों, सभी नागरिक मॉडल और एनपीएस लाइट में बांटा गया है। APY मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी पेंशन जरूरतों के लिए पूरा करता है।