2000 Note Exchange: दो हजार के नोट बदलवाने के लिए लगी लाइन, जानें अब कहां और कैसे हो सकते हैं पुराने नोट जमा
2000 Note Exchange दिल्ली समेत आरबीआई के सभी 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के बाहर 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए कतारें लगी हुई हैं। इस साल 19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने पहले नोटों से बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 13 Oct 2023 07:23 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: 2000 Note Exchange: बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को स्वीकार करना बंद कर दिया है। अब इन नोटों को बदलवाने के लिए आरबीआई के दिल्ली समेत सभी 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के बाहर लोगों की लाइनें लग रही हैं।
मई में आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को लिया वापस
आरबीआई ने इसी वर्ष 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। तब केंद्रीय बैंक ने 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक शाखाओं से अन्य मूल्य के नोटों में बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दिया था।
केंद्रीय बैंक ने कहा था कि आठ अक्टूबर से उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों से 2000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते शुक्रवार को कहा था कि अब तक 3.43 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट वापस आ चुके हैं और करीब 12 हजार करोड़ रुपये के नोट प्रचलन में रह गए हैं।