Move to Jagran APP

Personal Loan Tips: पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान; नहीं रिजेक्ट होगा एप्लीकेशन

बार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। ऐसे में यह एक बड़ी परेशानी वाली बात हो सकती है। आपके साथ भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रख सकते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो भविष्य में पर्सनल लोन लेने की स्थिति में यह एक स्टॉन्ग फैक्टर साबित होगा। पर्सलन लोन असुरक्षित होते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 26 May 2024 09:43 AM (IST)
Hero Image
पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, इन बातों का रखें ध्यान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  बच्चे की आगे की पढ़ाई हो, मेडिकल इमरजेंसी हो या शादी हो पैसों की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे समय में पर्सनल लोन लेना एक विकल्प बन सकता है।

लेकिन कई बार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। ऐसे में यह एक बड़ी परेशानी वाली बात हो सकती है। आपके साथ भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रख सकते हैं-

क्रेडिट स्कोर का रखें ध्यान

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो भविष्य में पर्सनल लोन लेने की स्थिति में यह एक स्टॉन्ग फैक्टर साबित होगा।

पर्सलन लोन असुरक्षित होते हैं, यही वजह है कि बैंक लोन लेने वाले की क्रेडिट वर्थीनेस पर भी ध्यान देंगे। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 725 या इससे ज्यादा है तो पर्सनल लोन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

एक साथ कई लोन के लिए आवेदन से बचें

अगर आप एक समय पर कई सारे लोन के लिए आवेदन करते हैं तो किसी स्थिति में आपकी क्रेडिट रिपोर्ट भी जांची जाएगी। ऐसा होता है तो क्रेडिट स्कोर पर भी इसका असर पड़ सकता है।

अगर कर्जदाता को लगता है कि आपको कर्ज की बहुत ज्यादा जरूरत है तो ऐसी स्थिति में एप्लीकेशन रिजेक्ट भी किया जा सकता है।

लोन के लिए पात्रता का रखें ध्यान

पर्सनल लोन लेने के लिए अलग-अलग बैंकों में पात्रता शर्तों के बारे में जानकारी पहले ही पता कर लें। ऐसे बैंक को सेलेक्ट करें, जहां आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे हों।

ज्यादातर स्थितियों में पर्सनल लोन लेने के लिए 25000 रुपये मासिक आय, कम उम्र का खासा ध्यान रखा जाता है।

ये भी पढ़ेंः Personal Loan ले रहे हैं तो ध्यान दें! बैंक आपसे इन चार्ज के नाम पर भी वसूलेगा मोटी रकम

आय के सभी स्रोतों की दें जानकारी

कर्जदाता के लिए कर्ज लेने वाले की आय मायने रखती है। ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन फिल कर रहे हैं तो रेगुलर सैलरी की जानकारी देना ही काफी नहीं है।

आय के सभी स्रोतों की जानकारी दें। अगर आपके पास रेंटल इनकम या पार्ट टाइन इनकम आ रही है तो इनके बारे में भी जानकारी दें।