Personal Loan: पर्सनल लोन लेने से पहले इन पांच बातों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, सिर आ सकती है बड़ी मुसीबत
Personal Loan Tips पर्सनल लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो एक सही प्लानिंग ही आगे की राह को आसान कर सकती है। पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। लोन और लोन की राशि से जुड़े कुछ सवालों का जवाब पहले ही खोज लिया जाए तो कर्ज के बोझ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 09:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पर्सनल लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो एक सही प्लानिंग ही आगे की राह को आसान कर सकती है। पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है। लोन और लोन की राशि से जुड़े कुछ सवालों का जवाब पहले ही खोज लिया जाए तो कर्ज के बोझ से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है।
पर्सनल लोन लेने की क्यों पड़ रही जरूरत
अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन के ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं तो पहले यह जानना जरूरी है कि क्या पैसों के लिए यह आखिरी विकल्प है। क्या आपके दोस्त-रिश्तेदार से पैसों की मदद ली जा सकती है। अगर पैसों की जरूरत बड़ी है और इसे टाला नहीं जा सकता है तो इसके लिए मेंटली भी तैयार रहें।
कितना पैसे की है जरूरत
पर्सनल लोन लेने का मन बना लिया है तो अब कितने पैसे की जरूरत है, यह जानकारी ठीक तरह से पता होनी चाहिए। उन सभी खर्चों की लिस्ट बना सकते हैं जो हर महीने होते हैं। इनमें उन खर्चों को शामिल करें जो बेफिजूल के हैं और जिन्हें हटाया जा सकता है। मासिक खर्चों के साथ अपनी सेविंग का भी ध्यान रखें।
कितने कम पैसे की हो सकती है जरूरत
लोन का पैसा जितना कम हो उतना कर्ज का बोझ जल्दी हल्का होता है। ऐसे में पर्सनल लोन लेने से पहले तय की गई राशि को जितना कम कर सकें, उतना कम करें। अगर पैसे की जरूरत को किसी प्रॉपर्टी, एसेट बेच कर पूरा किया जा सकता है तो इस विकल्प पर जाएं।कितनी जल्दी लोन की राशि चुकाई जा सकेगी
लोन का बोझ सारी जिंदगी सर पर न हो, इसके लिए लोन की राशि के अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि लोन कितने समय में पूरा चुकाया जा सकता है।अधिकतर लोन पहले से निर्धारित समय सीमा के साथ आते हैं। इस समय के भीतर ब्याज बढ़ने से पहले इन्हें चुकाया जाना जरूरी है। लोन पर ब्याज की समय के साथ बढ़ती राशि आपकी पूरी कैलकुलेशन को बिगाड़ सकती है। इसलिए समय का पूरा ध्यान दें।
क्या आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है
लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की ओर भी ध्यान दें। क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो कम ब्याज की दर पर लोन मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। वहीं, क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो लोन क्वालिफिकेशन को लेकर भी परेशानी आ सकती है।पर्सनल लोन के लिए ब्याज की दर
- भारतीय स्टेट बैंक 12.05% से शुरू
- एक्सिस बैंक 10.49% से शुरू
- एचडीएफसी बैंक 10.50% से शुरू
- आईसीआईसीआई बैंक 10.50% से शुरू
- कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू