Petrol Diesel Price Today: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले चेक करें आज कितने में बिक रहा पेट्रोल और डीजल, देखें लिस्ट
Petrol And Diesel Latest Price सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल भारत पेट्रोलियम हिंदुस्तान ऑयल हर सुबह 6 बजे तेल की लेटेस्ट कीमत का अपडेट करती है। गुरुवार 14 दिसंबर को तेल की कीमतें स्थिर रहीं। पिछले साल मई 2022 में आखिरी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब से अब तक कीमतें उतनी ही बनी हुई हैं।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Thu, 14 Dec 2023 07:25 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol and diesel prices on December 14: पेट्रोल और डीजल की कीमतें में 14 दिसंबर (गुरुवार) को भी बदलाव देखने को नहीं मिला। देश में पिछले एक साल से किसी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिला है।
देश के प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल की कीमतें
- दिल्ली : पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई : पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता: पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- चैन्नई: पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर।
सरकारी तेल कंपनियां - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले एक साल से तेल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है।
आखिरी बार तेल की कीमतें में मई 2022 में बदलाव हुए थे। तब से अब तक तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
हालांकि, कुछ राज्यों जैसे झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिसा और पंजाब में तेल की कीमतों में कुछ मामली बदलाव देखने को मिले हैं।
प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल की कीमतें
नोएडापेट्रोल - 96.92 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 90.08 रुपये प्रति लीटरगुरुग्रामपेट्रोल - 96.99 रुपये प्रति लीटरडीजल - 89.86 रुपये प्रति लीटरलखनऊ पेट्रोल - 96.68 रुपये प्रति लीटर डीजल - 89.87 रुपये प्रति लीटरचंढीगढ़पेट्रोल - 96.20 रुपये प्रति लीटर डीजल - 84.26 रुपये प्रति लीटरदेहरादून
पेट्रोल - 94.94 रुपये प्रति लीटर डीजल - 89.99 रुपये प्रति लीटरअहमदाबादपेट्रोल - 96.42 रुपये प्रति लीटर डीजल - 92.17 रुपये प्रति लीटरहैदराबादपेट्रोल - 109.66 रुपये प्रति लीटर डीजल - 97.82 रुपये प्रति लीटरपटनापेट्रोल - 107 रुपये प्रति लीटर डीजल - 94.36 रुपये प्रति लीटर
बेंगलौरपेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटरश्रीनगरपेट्रोल - 101.67 रुपये प्रति लीटर डीजल - 86.77 रुपये प्रति लीटरशिमलापेट्रोल - 97.59 रुपये प्रति लीटर डीजल - 87.57 रुपये प्रति लीटरभोपालपेट्रोल - 108.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 93.90 रुपये प्रति लीटरइंदौरपेट्रोल - 108.64 रुपये प्रति लीटर डीजल - 93.92 रुपये प्रति लीटरजयपुरपेट्रोल - 108.48 रुपये प्रति लीटर डीजल - 93.72 रुपये प्रति लीटरयह भी पढ़ें : फेक बैंक कर्मचारियों से रहे सावधान, ICICI Bank ने ग्राहकों के लिए शेयर किए सेफ्टी टिप्स
यह भी पढ़ें : Indian Railways: चाहे कितनी ही लंबी वेटिंग क्यों न हो इमरजेंसी कोटा से मिलेगी कन्फर्म टिकट, यहां जानिए क्या है तरीका