Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

Petrol Diesel Price दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब बढ़त के साथ 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। वहीं डीजल बढ़त के साथ 70.59 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 11:26 AM (IST)
Hero Image
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम
नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों द्वारा तेल की कीमतों में किये जाने वाले प्रतिदिन के बदलाव को 83 दिन बाद रविवार से फिर से शुरू करने से कीमतों में यह इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब बढ़त के साथ 72.46 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। वहीं, डीजल बढ़त के साथ 70.59 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Gold Futures Price सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी की भी चमक बढ़ी, जानिए भाव

तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। एक तेल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अब तेल की कीमतों में प्रतिदिन होने वाले बदलाव को फिर से शुरू कर दिया गया है। इससे अब देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव फिर से देखा जा सकेगा।

सरकारी तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय ऑयल मार्केट में भारी उथल-पुथल के चलते 16 मार्च से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा हुआ था। हालांकि, कंपनियों द्वारा एटीएफ और एलपीजी की कीमतों में नियमित रूप से बदलाव किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े 2.5 लाख नए ग्राहक, सीमित केवाईसी के साथ खोले इंस्टेंट सेविंग अकाउंट

देश के अन्य महानगरों की बात करें, तो मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 79.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.37 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 74.46 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 66.71 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 76.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.25 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को पेट्रोल 79.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.54 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 74.87 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर नोएडा में सोमवार को पेट्रोल 74.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल 77.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।