Move to Jagran APP

लगातार पांचवें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं दाम

Petrol Diesel Price पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इन उत्पादों की कीमतों में गुरुवार को लगातार पांचवे दिन तेजी आई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Thu, 11 Jun 2020 10:22 AM (IST)
लगातार पांचवें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं दाम
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इन उत्पादों की कीमतों में गुरुवार को लगातार पांचवे दिन तेजी आई है। इस तरह पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल का भाव करीब 2 रुपये 80 पैसे बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे की तेजी आई है। इससे यह 74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी 60 पैसे की तेजी के साथ 72.22 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 58 पैसे की बढ़त के साथ 80.98 रुपये प्रति लीटर  हो गया है और डीजल 57 पैसे की बढ़त के साथ 70.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 58 पैसे की बढ़त के साथ 75.94 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 54 पैसे की तेजी के साथ 68.17 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 53 पैसे की तेजी के साथ 77.96 रुपये प्रति लीटर पर व डीजल 51 पैसे की तेजी के साथ 70.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: नकदी संकट से जूझ रहे हैं, तो पर्सनल लोन की बजाय चुनें COVID-19 Personal Loan, ये हैं फायदे

राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहर नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल 46 पैसे की बढ़त के साथ 76.15 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 46 पैसे की ही तेजी के साथ 66.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में भी गुरुवार को पेट्रोल में 46 पैसे की तेजी आई है, जिससे यह 73.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। यहां डीजल भी 46 पैसे की ही बढ़त के साथ 65.36 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल व डीजल दोनों की कीमतों में तेजी आई है। यहां पेट्रोल 78.37 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 71.02 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 80.74 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 76.05 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 66.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays 2020 List इस साल इन तारीखों को बैंकों में नहीं होगा कामकाज, जानिए आपके यहां कब-कब बंद रहेंगे बैंक