Petrol and diesel prices Today: कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव, जानें आपके शहर में किस दाम पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल
देश की तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल अपडेट कर देती हैं। दिसंबर 23 को भी तेल की कीमतें स्थिर रहीं। देश में मई 2022 से तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sat, 23 Dec 2023 08:11 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol and diesel prices Today: दिसंबर 23 को डीजल और पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहीं। देश में पिछले 21 महीने से तेल की कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई 2022 में एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया था, जिसके बाद पेट्रोल 8 रुपया और डीजल 6 रुपये सस्ता हो गया था।
भारत डीजल और पेट्रोल के लिए कच्चे तेल के आयात पर निर्भर रता है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों का असर पेट्रोल और डीजल पर पड़ता है। इसके साथ ही बढ़ती मांग, सरकारी टेक्स, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत और दूसरे कारकों का असर भी तेल की कीमतों पर पड़ता है।
ऐसे में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कुछ शहरों में स्थिर तो कहीं मामली बदलाव देखने को मिलता है। तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतें अपडेट करती हैं।
यह भी पढ़ें : UPI से पेमेंट करने का है शौक तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, खाली हो जाएगा अकाउंट
चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली - पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटरमुंबई - पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटरकोलकाता - पेट्रोल 106.3 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरचेन्नई - पेट्रोल 106.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर