Move to Jagran APP

Vegetables Prices: कई शहरों में टमाटर से सस्ता हुआ पेट्रोल... हरी मिर्च, अदरक और जीरा के भाव आसमान पर

Tomato Chilli Vegetables Prices देश में जो कीमत इस वक्त सब्जियों की है लोगों को अब बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत इसके आगे कम लग रही है। देश में टमाटर की 150 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है जो कई शहरों में पेट्रोल की कीमत से भी ज्यादा है। इसके अलावा हरी मिर्च अदरक हरा धनिया जीरा के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 05 Jul 2023 08:08 PM (IST)
Hero Image
Tomato, Green chillies Prices More than Petrol in these cities
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: “महंगाई डायन खाये जात है”... कहते हैं कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। एक ऐसी ही फिल्म में महंगाई पर यह गाना बना था जो एक ऐसा गाना साबित हुआ, जो मौजूदा वक्त में बढ़ती महंगाई पर बिल्कुल सटीक बैठता है।

पिछले साल मई में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर थीं, तब पूरे देश में हाहाकार मच गया था। एक वक्त ऐसा भी आया, जब इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें समान हो गई थीं। वर्तमान में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये के आस-पास ही हैं, लेकिन अब इसकी कोई बात नहीं कर रहा क्योंकि देश में इस वक्त टमाटर की कीमतों में आग लगी है।

भारत के कई शहरों में टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिसकी वजह से केंद्र सरकार यह आश्वासन दे रही है कि कीमतों में उछाल आना एक अस्थायी मौसमी घटना है और जल्द ही टमाटर की कीमतें देश में कम होंगी।

क्यों बढ़ रही है कीमत?

टमाटर की कीमतों में वृद्धि का कारण मानसून को बताया जा रहा है जिसके कारण पूरे देश में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला, परिवहन और फसल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

कुछ शहरों में, टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जो एक लीटर पेट्रोल से भी अधिक महंगी है। सरकार का कहना है कि अगले 15 दिनों में कीमतें में नरमी आने और एक महीने में सामान्य होने की उम्मीद है।

अदरक, जीरा और हरी मिर्च के भी बढ़े दाम

कई साल से बाजार को करीब से देख रहे दिल्ली की गाजीपुर मंडी के अढ़ाती केपी सिंह कहते हैं कि

देश में ऐसा लग रहा है सभी सब्जियों के बीच यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कौन कितने महंगे दामों पर बिकेगा। दरअसल देश में भले ही अभी बात सिर्फ टमाटर के दामों की हो रही हो लेकिन इस बीच में टमाटर के अलावा अदरक, जीरा के बाद अब हरी मिर्च के रेट भी बढ़ गए हैं।

हम सबको सब्जी के साथ मुफ्त में हरी मिर्च और हरा धनिया लेने की आदत है लेकिन मिर्च के साथ-साथ हरा धनिया के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरी मिर्च 40 रुपये किलो मिल रही थी जो अब थोक बाजारों में 75 रुपये किलो तक बिक रही है।

अगर मिर्च के खुदरा भाव की बात करें तो ये 80 से 120 रुपये किलोग्राम बिक रही है। वहीं चेन्नई में तो हरी मिर्च माने तांडव मचा रही है। वहां हरी मर्च 200 रुपये किलो मिल रहा है और इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक कुछ शहरों से मिर्च का भाव इससे भी ज्यादा हो गया है।

वहीं अगर अदरक की बात करें तो अदरक की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा जीरा 500 रुपये किलो बिक रहा है। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह खराब हुई फसल बताई जा रही है जो बारिश की वजह से खराब हो गई है।

कहां है टमाटर से सस्ता पेट्रोल?

चलिए अब आपको बतातें हैं कि किस शहर में पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा टमाटर मिल रहा है। सबसे पहले बात करते हैं देश के महानगरों की।

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है वहीं 1 किलोग्राम टमाटर की कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक मिल रहा है।

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है जबकि खुदरा टमाटर की कीमत 148 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है।

चेन्नई के बाजारों में टमाटर 100-130 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहा है जबकि पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दें कि कोयम्बेडु थोक सब्जी बाजार में, 1 जुलाई को टमाटर 120 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया था।

हालांकि अगर मुंबई की बात करें तो सिर्फ मुंबई ही एक महानगर है जहां टमाटर से पेट्रोल महंगा है। मुंबई में खुदरा टमाटर की कीमत 58 रुपये प्रति किलोग्राम है और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में टमाटर सबसे महंगा 155 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल में तेल की कीमत 107 रुपये प्रति लीटर है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर की कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार, औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 83.29 रुपये प्रति किलोग्राम था, जिसका मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलोग्राम था।

आंध्र प्रदेश में 50 रुपये किलो हैं टमाटर

टमाटर की बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार का कृषि विपणन विभाग उपभोक्ताओं को राज्य भर में स्थित 103 रायथू बाजारों में 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रहा है। कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम की चिंताजनक कीमत तक पहुंचने के साथ, कृषि विपणन विभाग ने राज्य भर के 103 रायथू बाजारों में 50 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर की बिक्री शुरू की है।