Petrol Diesel Price: जारी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए आज आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price Today पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति दिन सुबह छह बजे जारी की जाती हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। ब्रेंट क्रूड का रेट 92.25 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 89.11 डॉलर हो गया है। (जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 07:53 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: वाहन चालकों के लिए बुधवार को भी राहत जारी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda के ग्राहकों की मौज, बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल ऑफर, Home, Car सहित अन्य लोन पर की आकर्षक पेशकश
नोएडा- गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा:पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम:पेट्रोल 96.99 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु:पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़:पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद:पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 108.44 रुपये और डीजल 93.68 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 92.25 डॉलर प्रति बैरल है और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 89.11 डॉलर हो गया है। पिछले दिनों रूस और सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का एलान किया गया था, जिसके बाद कच्चे तेल के भाव में इजाफा हुआ है।