Petrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने के पहले जान लें अपने शहर में पट्रोल-डीजल के दाम, जारी हुई नई कीमतें
Petrol Diesel Price Today तेल कंपनियों ने रोज की तरह आज यानी शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों का खुलासा कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा लगाए वैट के चलते अलग-अलग शहरों में फ्यूल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल करने से पहले जान लें कि आपके शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत कितनी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol Diesel Price Today: शनिवार का दिन थोड़ा हल्का होता है,लेकिन फिर भी हम कही जाने के लिए अपनी कार या बाइक का इस्तेमाल करते तो है ही। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों से अवगत रहे।
बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे ही पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर देती है। ये कीमतें देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्धारित की जाती है।
इसके बाद इनपर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत उतार-चढ़ाव के चलते भी पेट्रोल डीजल की कीमतें प्रभावित होती है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - Personal Loan की EMI से हो गए हैं परेशान, ईएमआई को कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत (Petrol Diesel Prices)
- नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु: पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
- चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
- हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।