Petrol Diesel Price: डीजल की कीमतों में फिर आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या हो गया है भाव
Petrol Diesel Priceदिल्ली में पेट्रोल का भाव 80.43 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल की कीमत 17 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 81.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। PC Pixabay
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Fri, 17 Jul 2020 04:35 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, डीजल की कीमतों में शुक्रवार को तेजी आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों (Diesel Price) में 17 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। इससे पहले, परसों भी डीजल के भाव में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के 80.43 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल की कीमत 17 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 81.35 रुपये प्रति लीटर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी के साथ ही देश के अन्य महानगरों में भी शुक्रवार को डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।
मुंबई की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 87.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 79.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में भी पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 76.49 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के अपने पुराने भाव 83.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 15 पैसे की बढ़त के साथ 78.37 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 83.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.23 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल 80.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.19 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 87.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82.08 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
आइए अब दिल्ली से सटे शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में शुक्रवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 81.08 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में शुक्रवार को पेट्रोल 78.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।