Petrol-Diesel Price: रोज बदलती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें आज आपके शहर में कितना है 1 लीटर का दाम
Petrol Diesel Price Today देश की सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है? (जागरण ग्राफिक्स)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:46 AM (IST)
बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और यह 90 डॉलर प्रति बैरल के पार आ गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.89 डॉलर प्रति डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 87.69 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर भारत में देखने को नहीं मिला है। अभी भी देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव शनिवार को अपडेट कर दिए गए हैं। आज भी कीमतों में राहत दी गई है। इनकी कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटरचेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर