Petrol-Diesel Price Today: चुनाव से पहले तेल कंपनियों ने अपडेट किए फ्यूल रेट्स, फटाफट चेक करें पेट्रोल- डीजल के ताजा दाम
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार 18 अप्रैल 2024 के लिए फ्यूल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें पेट्रोल- डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट की जाती हैं। फ्यूल की कीमतें राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला वैट की वजह से अलग-अलग होती हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 19 अप्रैल 2024 से देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 के लिए देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट्स अपडेट कर दिए हैं।
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश भर के अलग-अलग शहरों में आज भी फ्यूल की कीमतों को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रोजाना सुबह अपडेट होते हैं पेट्रोल- डीजल रेट्स
आपके शहर में पेट्रोल- डीजल को पुरानी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। मालूम हो कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को रिवाइज करती है।देश के घरेलू बाजारों में पेट्रोल- डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले बीते महीने ही देश भर के अलग-अलग राज्यों के लिए सरकार ने पेट्रोल- डीजल के दाम कम किए थे।
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Sales: अप्रैल के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री बढ़ी, डीजल की मांग घटी