Petrol Diesel Price Today: मंगलवार के लिए जारी हुए फ्यूल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 2 जुलाई के लिए पेट्रोल- डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है। इस इस कीमतों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। कंपनी रोजाना फ्यूल की कीमतों को अपडेट करती है। ये कीमतें हर शहर में अलग-अलग होती है क्योंकि इनपर सरकार द्वारा टैक्स लगाया जाता है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में फ्यूल की कीमत कितनी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव सबसे ज्यादा आम जनता को प्रभावित करता है, खासकर उन लोगों को जो अपने रोज के काम के लिए वाहन का अधिक इस्तेमाल करते हैं। जुलाई महीने के 2 दिन कुछ राज्यों में तेल की कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव दिखाई दिया है।
तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को अपडेट करते हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीधा प्रभाव क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों का पड़ता है। इसके साथ ही राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों में फ्यूल की कीमतों पर वैट(VAT) लगाती है। इससे हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में फ्यूल की कीमत क्या है।
मेट्रो सिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें - GST Collection: जून में जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ रुपये, तेजी का सिलसिला जारी