Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: बारिश में लॉन्ग ड्राइव की कर रहे तैयारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 4 जुलाई के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया है। इन कीमतों को कंपनी रोजाना फ्यूल की कीमतों को अपडेट करती है फिलहाल फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। ये कीमतें हर शहर में अलग-अलग होती है क्योंकि इनपर सरकार द्वारा टैक्स लगाया जाता है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में फ्यूल की कीमत कितनी है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 04 Jul 2024 07:29 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:29 AM (IST)
जारी की गई पेट्रोल डीजल की नई कीमतें, जानें क्या है नया अपडेट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मानसून के मौसम ने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में अक्सर हम छोटे या बड़े आउटिंग का प्लान करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी ड्राइव पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल क नई कीमतों के बारे में जरूर जान लें। पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। फिलहाल जुलाई महीने के चौथे दिन तेल की कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव नहीं दिखाई दिया है।

बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को अपडेट करते हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीधा प्रभाव क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों का पड़ता है। इसके साथ ही राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों में फ्यूल की कीमतों पर वैट(VAT) लगाती है। इससे हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है।

मेट्रो सिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें - राजकोषीय घाटा चार प्रतिशत पर आया तो अपग्रेड होगी सॉवरेन रेटिंग : S&P

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर है।

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।

हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।

जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर है।

पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें - इस साल सोने के दाम में 12 प्रतिशत का इजाफा, कई बड़े ऐसेट्स को भी छोड़ा पीछे

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.