Petrol-Diesel Price: क्या बदल गए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
Petrol-Diesel Price Today 9 अप्रैल 2024 (मंगलवार) को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं। गाड़ीचालकों को अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए। पिछले महीने मार्च में फ्यूल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की गई थी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल 2024 के लिए फ्यूल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज सभी पेट्रोल पंप पर नए दाम में पेट्रोल-डीजल मिलेगा। गाड़ीचालकों को नए दाम जरूर चेक करने चाहिए।
अगर आप दूसरे शहर ट्रैवल कर रहे हैं तब आपको उस शहर के दाम भी चेक करने चाहिए। बता दें कि हर शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price)अलग होते हैं।
चलिए, जानते हैं कि आद आपके शहर में फ्यूल प्राइस (Fuel Price Today) कितने रुपये लीटर मिल रहा है।
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल- डीजल के दाम
HPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आज (8, अप्रैल 2024) पेट्रोल- डीजल की कीमतें इतनी रहेंगी-राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।ये भी पढ़ेंः Story of Fastag: 2014 में हुई थी शुरुआत, अब इसके बिना हाईवे पर यात्रा करना मुश्किल; ऐसा रहा फास्टैग का सफर