Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?
Petrol Diesel Price Today गुरुवार 26 अक्टूबर 2023 को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रिवाइजड कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले साल मई 2022 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया गया था। जानें आपके शहर में कितनी है आज तेल की कीमत। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 26 Oct 2023 07:41 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। यह अब लगभग 85 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी पड़ा है।
आपको बता दें कि ग्लोबर मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को तय किया जाता है।आज 26 अक्टूबर 2023 को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के कीमतों को स्थिर रखा है। आपको बता दें कि मई 2022 से इनकी कीमतें स्थिर बनी हुईं हैं।
तेल कंपनियां रोज सुबह इनकी कीमतों को रिवाइज करती है। ऐसे में गाड़ीचालकों को जरूर जान लेना चाहिए कि उनके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?
यह भी पढ़ें- Loan Against FD: क्रेडिट स्कोर खराब है तो नो टेंशन, बैंक से अपने एफडी पर आसानी से ले सकते हैं लोन, जानिए कितना देना होगा ब्याजदरअसल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमीशन,टैक्स, वैट आदि भी जुड़े रहते हैं। इस वजह से हर शहर में इनकी कीमतों में बदलाव होता है। आप इंडियन ऑय के ऐप से लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन से मैसेज के जरिये भी अपडेट रेट जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से पेट्रोल पंप डीलर का आरएसपी <स्पेस> कोड डायल करके 92249 92249 पर एक मैसेज भेजना है जिसके बाद आपको अपडेटेड कीमतें मिल जाएंगी।
क्या है आपके शहर में इनके दाम
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।