Petrol Diesel Price: गाड़ी में तेल भरवाने से पहले जान लें पेट्रोल-डीजल के भाव, देश में जारी हुए नए रेट्स
Petrol Diesel Price Today भारत की सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट करते हैं। आज भी सुबह देश भर में नए पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट किया गया है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव क्या है?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 06 Jul 2023 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price In India: कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश के महानगरों जैसे नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी होती हैं। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर कितने का मिल रहा है?
कहां क्या है भाव?
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपयेचेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
गुरुग्राम 96.18 रुपये 90.05 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपयेलखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपयेमुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपयेनई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपयेनोएडा 97.00 रुपये 90.14 रुपयेपटना 107.42 रुपये 94.21 रुपये