Petrol-Diesel Price Today: शनिवार के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, आपके शहर में क्या है कीमत
पेट्रोल डीजल की नई कीमतों को रोजाना की तरह अपडेट कर दिया गया है। फिलहाल तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। बता दें कि तेल कंपनी रोज सुबह 6 बजे इन कीमतों को अपडेट करती है। हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में कीमतों की जांच कर लें।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 10 अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है। इन कीमतों में अभी कोई बदला नहीं किया गया है। बता दें कि फ्यूल की कीमतों पर सीधा असर कच्चे तेल का पड़ता है। ऐसे में अगर क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव हुआ तो फ्यूल की कीमतें भी अपडेट होंगी।
आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है, जो फ्यूल प्राइस को तय करती है।
इसके साथ ही रोज सुबह 6 बजे इनके दाम को भी अपडेट करती है। राज्य सरकार भी फ्यूल की कीमतों पर VAT लगाती है , जिसके चलते हर शहर या राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं। ऐसे में आप भी अपने शहर की कीमतों को एक बार जांच लें।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मेट्रोसिटी और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत है-
मेट्रोसिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।यह भी पढ़ें: Mutual Fund इंडस्ट्री में दस साल में छह गुना बढ़ोतरी