Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Petrol-Diesel Price: स्वतंत्रता दिवस से पहले अपडेट हुए फ्यूल प्राइस, नोएडा से सस्ता दिल्ली में पेट्रोल

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं। बता दें भारत में तीन सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) फ्यूल प्राइस अपडेट करती हैं। फ्यूल प्राइस रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 14 Aug 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
Petrol-Diesel Price: स्वतंत्रता दिवस से पहले पेट्रोल- डीजल की कीमतें हुई अपडेट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल यानी 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इससे पहले 14 अगस्त, बुधवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं। बता दें देश में तीन सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) फ्यूल प्राइस अपडेट करती हैं।

अपडेट किए हुए पेट्रोल-डीजल प्राइस को इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। यहां बताना जरूरी है कि आपको अपने शहर के नाम से ही फ्यूल प्राइस चेक करना होगा, क्योंकि हर शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत अलग होती है।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।

पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगता है जीएसटी

पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है।

इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 14 August 2024)

चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: सोमवार के लिए अपडेट हुए फ्यूल प्राइस, दिल्ली में मुंबई से 8.72 रुपये सस्ता पेट्रोल

देश के दूसरे शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट्स कैसे करें चेक

अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स एक एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। फोन पर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप कर 92249 92249 पर मैसेज भेज सकते हैं।

उदाहरण के लिए नई दिल्ली के लिए RSP 102072 टेक्स्ट को एंटर कर बताए गए नंबर पर मैसेज सेंड कर सकते हैं। अपने शहर के पेट्रोल पंप के डीलर कोड को इंडियन ऑयल की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।