Petrol Diesel Price Today: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर में आज का रेट
Petrol Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ छोटे शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों के चलते पेट्रोल- डीजल की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिला है।
बड़े महानगरों में की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये में प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
पटना, लखनऊ समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.04 रुपये में बिक रहा है।
- लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 93.36 रुपये में मिल रहा है।
- नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। खबर लिखे जाने तक ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 96.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डबल्यूटीआई क्रूड 0.25 डॉलर या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 89.21 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप एक एसएमएस के जरिए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल- डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए ग्राहकों को RSP <स्पेस> डीलर कोड 9224992249 पर भेजना होगा। इसके साथ ही कंपनी के मोबाइल ऐप 'इंडियन आयल वन' से भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-दूसरी तिमाही में सरकारी बैंकों की लोन ग्रोथ में आया उछाल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रर्दशन सबसे अच्छा
मशहूर फुटबॉल क्लब Liverpool FC के खरीदारों की रेस में Mukesh Ambani, ये भी हैं दौड़ में शामिल