Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें दाम
Petrol Diesel Price Today 16 मई को जारी पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। (जागरण - फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 16 May 2023 07:25 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव मई 2022 को हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ- पटना समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
- लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्च तेल की कीमत एक बार फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75.70 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूज 71.52 डॉलर प्रति बैरल पर है।