Petrol Diesel Price Today: 17 अगस्त के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा में मिल रहा गुरूग्राम से सस्ता फ्यूल
तेल कपंनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को शनिवार 17 अगस्त के लिए अपडेट कर दिया है। फिलहाल फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है मगर हर शहर में पेट्रोल- डीजल के दाम अलग-अलग है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराना चाहते हैं तो अपने शहर में फ्यूल की कीमतों को जांच लें।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रोजाना ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर देती है। ऑयल कंपनियों ने 17 अगस्त के लिए भी फ्यूल की कीमतें अपडेट कर दी हैं। बता दें कि देश की मुख्य तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा फ्यूल की कीमत अपडेट की जाती है।
काफी लंबे शहर से तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। तेल की कीमतों पर सीधा असर ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण पड़ता है। इसके अलावा तेल राज्य सरकार फ्यूल की कीमतों पर VAT लगाती है, जिस कारण भी हर शहर में कीमतें अलग-अलग होती है। आइये जानते हैं कि आपके शहर मे फ्यूल की कीमत क्या है।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव से MSME में बढ़ेगी मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी, क्या रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे?