Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें अपने शहर के दाम

Petrol Diesel Price Today 17 December 2022 तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 79.04 डॉलर और डब्लूटीआई क्रूड 74.29 डॉलर है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 07:31 AM (IST)
Hero Image
Petrol Diesel price today 17 December 2022
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और यह एक बार फिर से 80 डॉलर के नीचे आ गई है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें, तो ब्रेंट क्रूड का दाम 2.17 डॉलर या 2.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.04 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का दाम 1.82 डॉलर या 2.39 प्रतिशत गिरकर 74.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हालांकि, पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की कीमतों में उतार- चढ़ाव का असर भारत में नहीं देखने को मिला है।

तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। बड़े महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों के चलते मामूली बदलाव आया है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

नोएडा,गुरुग्राम समेत इन शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

सीएनजी के दामों में इजाफा

दिल्ली में सीएनजी के दामों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है। अब दिल्ली के लोगों को सीएनजी खरीदने के लिए पहले के मुकाबले 95 पैसे अधिक चुकाने होंगे और सीएनजी की कीमत बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलो हो गई है। ये बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है।

ये भी पढ़ें-

दो महीने के बाद फिर से गारमेंट निर्यात में बढ़ोतरी, नवंबर में 11.7 फीसद बढ़ा; 31.99 अरब डॉलर का हुआ निर्यात

अप्रैल-नवंबर के दौरान कच्चे तेल का आयात 52 प्रतिशत बढ़ा, लगातार पांचवें सप्ताह ऊपर रहा विदेशी मुद्रा भंडार