Petrol-Diesel Price Today: Eid al-Adha के दिन अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें ताजा कीमत
Petrol Diesel Price Today आज देशभर में Eid al-Adha (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के प्राइस अपडेट कर दिये हैं। अगर आप भी एक शहर से दूसरे शहर जाने का सोच रहे हैं तो आपको लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद टंकी फुल करवानी चाहिए। बता दें देश के सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग होते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol Diesel Price: Eid al-Adha (बकरीद) के मौके पर तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। चूंकि देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं। ऐसे में लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी भरवानी चाहिए।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कुछ दिन पहले कर्नाटक में फ्यूल प्राइस में संशोधन किया है। ऐसे में कहीं आपके शहर में तो पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?
महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 94.76 रुपये और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं।मुंबई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल की कीमत 92.32 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये का और डीजल 90.74 रुपये पर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- शुरू हो गई Union Budget की तैयारी, 1 जुलाई नहीं इस समय पेश हो सकता है बजट