Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: गांधी जयंती के दिन अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें कहां मिल रहा सस्ता फ्यूल

तेल कंपनियों ने 2 अक्टूबर 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिया है। आज गांधी जयंती मनाया जा रहा है। ऐसे में सभी सार्वजनिक दफ्तर बंद रहेंगे। अगर आप भी छुट्टी वाले दिन परिवार या दोस्त के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको एक बार लेटेस्ट रेट चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि देश के किस शहर में फ्यूल की कीमत क्या है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 02 Oct 2024 08:28 AM (IST)
Hero Image
तेल कंपनियों ने जारी किया फ्यूल प्राइस
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम जारी होते हैं। इनकी कीमत देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) तय करती है। आज भी सभी कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजादाम जारी कर दिये हैं। 

बता दें कि आज गांधी जयंती के अवसर पर सार्वजनिक दफ्तर बंद है। अगर आप नेशनल हॉलिडे वाले दिन अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार फ्यूल के लेटेस्ट रेट चेक कर लेने चाहिए। तेल की ताजा कीमत आपऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वेबसाइट और ऐप्स पर चेक कर सकते हैं। 

आइए, जानते हैं कि HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों समेत बाकी शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।    

महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ेंः Share Market Holiday: गांधी जयंती पर बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए अक्टूबर में कितनी दिन रहेगी छुट्टी

अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस-AIX कनेक्ट के मर्जर पर DGCA की मुहर, ट्रांसफर हुए सभी विमान