Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price: अपडेट हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जानिए लेटेस्ट फ्यूल प्राइस

Petrol-Diesel Price Today देश की मुख्य तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह आज के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। अधिकतर शहरों में फ्यूल प्राइस में अंतर होता है। इसलिए आपको टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट पता कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 21 Oct 2024 08:45 AM (IST)
Hero Image
इंटरनेशनल मार्केट में आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 73.30 डॉलर प्रति बैरल है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती है। आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को दोनों फ्यूल के रेट अपडेट हो चुके हैं। हालांकि, इनमें कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला। क्रूड ऑयल की बात करें, तो इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आइए जानते हैं अलग-अलग शहरों में क्रूड के साथ पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 73.30 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं, WTI क्रूड 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। पिछले पांच दिनों के दौरान ब्रेंट क्रूड के भाव में 6 फीसदी से अधिक की नरमी आई है। भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 21 अक्टूबर, 2024 को सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 20 October 2024)

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट प्राइस

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में फ्यूल का रेट

अभी पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं है। इन पर राज्य सरकारें वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाती हैं। इसके चलते अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों अंतर होता है। आप फोन से SMS भेजकर भी रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। आप (https://iocl.com/petrol-diesel-price) पर अपने शहर का RSP कोड जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कंपनियां क्यों लाती हैं IPO, पैसे लगाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?