Petrol-Diesel Price: जन्माष्टमी से पहले अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल प्राइस, कहां मिल रहा फ्यूल सबसे सस्ता
कल यानी सोमवार 26 अगस्त को देश में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की धूम रहेगी। इसी कड़ी में रोजाना की तरह सरकारी तेल कंपनियों ने जन्माष्टमी से पहले रविवार 25 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट्स अपडेट कर दिए हैं। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट्स चेक कर लेने की सलाह दी जाती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल भारत में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी मनाया जाएगा। इसी कड़ी में सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने जन्माष्टमी से पहले पेट्रोल और डीजल के रेट्स रिवाइज कर दिए हैं। इन कंपनियों ने घरेलू बाजारों के लिए फ्यूल की ताजा कीमतें, रविवार, 25 अगस्त के लिए अपडेट की हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आज भी फ्यूल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही खरीदा जा सकेगा।
पेट्रोल-डीजल पर लगता है वैट
मालूम हो कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल-डीजल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है।
इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी दे रहे हैं-इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 25 August 2024)
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ेंः मेगा बिजली ट्रांसफॉर्मर बनाएंगे भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच ग्रिड व ट्रांसमिशन सेक्टर पर चर्चा