Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरा कच्चे तेल का भाव, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ बदलाव?

Petrol Diesel Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है। ब्रेंट क्रूड का दाम (Crude Oil Price Today) 1.97 डॉलर या 2.36 प्रतिशत गिरकर 81.53 डॉलर पर आ गया है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 07:54 AM (IST)
Hero Image
Petrol Diesel Price changed today in Lucknow Jaipur Noida Gurugram Patna (Jagran File Photo)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 1.97 डॉलर या 2.36 प्रतिशत गिरकर 81.53 डॉलर पर और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 2.13 डॉलर और 2.79 प्रतिशत गिरकर 74.15 डॉलर पर आ गया है। कच्चे तेल में दबाव चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मांग कमजोर होने की आशंका की वजह से देखा जा रहा है। हाल के दिनों में कच्चे तेल में उतार- चढ़ाव का भारत में असर देखने को नहीं मिला है और दाम स्थिर बने हुए हैं।

बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।

जयपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों आज पेट्रोल-डीजल के दाम

  • जयपुर में पेट्रोल 108.51 रुपये और डीजल 93.75 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर है।

प्रतिदिन जारी किये जाते हैं दाम

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की समीक्षा के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के करों, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Budget News: वैश्विक मंदी को देखते हुए घरेलू मांग और रोजगार पर होगा सरकार का फोकस

Online Ration card के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस