Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए कहां कितना हुआ बदलाव
Petrol Diesel Price Today 29 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। आप आसानी से एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 29 Apr 2023 07:37 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी है। शनिवार को इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 में हुआ था।
कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79.54 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 76.78 डॉलर प्रति बैरल है।
बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है।
- चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा- गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
कैसे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS से आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस करें। इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें।