Petrol-Diesel Price Today: इलेक्शन रिजल्ट के अगले दिन जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, चेक करें लेटेस्ट रेट
Petrol-Diesel Latest Price मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान हुआ था। चुनावी नतीजों के अनुसार एनडीए को बहुमत मिली है। तेल कंपनियों ने चुनावी नतीजों के बाद 5 जून के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। अगर आप भी गाड़ी की टंकी फुल करवाने के लिए जाने वाले हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जरूर जान लेना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Today: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजों (Loksabha Election Result 2024) का एलान हुआ था। चुनावी नतीजों के अनुसार एनडीए को बहुमत मिली है।
तेल कंपनियों ने चुनावी नतीजों के बाद 5 जून के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। अगर आप भी गाड़ी की टंकी फुल करवाने के लिए जाने वाले हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जरूर जान लेना चाहिए।
आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले फ्यूल प्राइस पर 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसका मतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए थे। देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दरें अलग होती है। ऐसे में ताजा कीमत जानने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।
आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में फ्यूल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?
देश के महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:
- देश की राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और प्रति लीटर डीजल की कीमत 87.66 रुपये है।
- आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 104.19 रुपये और प्रति लीटर डीजल 92.13 रुपये मिल रहा है।
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल प्राइस 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
- मेट्रोसिटी कहे जाने बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।