Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Petrol Diesel Price Today: शनिवार के लिए जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, फटाफट चेक करें अपने शहर की कीमत

5 अक्टूबर 2024 (शनिवार) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो गए हैं। इनकी कीमतों में पिछले कुछ समय से बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन रोज इनकी कीमत अपडेट होती है तो ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही तेल भरवान चाहिए। आइए जानते हैं कि सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 05 Oct 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
आज के लिए जारी हो गए Petrol Diesel Price

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की मुख्य सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। अगर आप भी तेल भरवाने जा रहे हैं तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना इनकी कीमत जारी करती है। 

वैसे तो वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर फ्यूल प्राइस तय होता है। ऐसे में जब भी कच्चे तेल के दाम में गिरावट आती है तो पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद है। वहीं, क्रूड ऑयल महंगा हो जाने के बाद पेट्रोल-डीजल महंगा होने का भी डर रहता है। 

आज के अपडेट के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल की कीमत जस के तस बनी हुई है। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिल रहा।  

मेट्रोसिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी पढ़ेंः सस्ते पेट्रोल और डीजल का सपना चकनाचूर! अब फ्यूल का दाम बढ़ने का खतरा

नोएडा समेत बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

  • नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: Billionaire List: शेयर बाजार में हलचल से अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर, जानें कौन-किस पायदान पर