Petrol-Diesel Price Today: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
Petrol-Diesel Price रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम रिवाइज किये जाते हैं। यह दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। पिछले एक साल से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 16 Dec 2023 07:51 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की तेल कंपनियों ने 16 दिसंबर 2023 (शनिवार) को पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिये हैं। यह रेट क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि दिसंबर में दो बार सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया गया है। आज भी गाड़ीचालकों को राहत की खबर है। इसका मतलब है कि आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) की वजह से कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगता है इसलिए इस पर वैट लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें- अभी तक नहीं भरा है Advance Tax तो हो जाए सतर्क, आज है आखिरी मौका, इन स्टेप को फॉलो करके तुरंत भरें टैक्स
किस शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये हो गया है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.96 रुपये और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.02 रुपये और डीजल 94.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।