Move to Jagran APP

Petrol-Diesel Price Today: रिवाइज हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Latest Price रोजोना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट को अपडेट किया जाता है। यह रेट वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय होती है। इस कारोबारी हफ्ते ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। आपको अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले एक बार पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक कर लेने चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 25 Nov 2023 07:36 AM (IST)
Hero Image
रिवाइज हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (जागरण फाइल फोटो)
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 25 नवंबर 2023 को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को रिवाइज किया गया है। इसका मतलब है कि अब नई दरों पर पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा। 22 मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी तेल कंपनियों ने गाड़ीचालकों को राहत की खबर दी है। देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमत वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतो में नरमी देखने को मिलेगी। आज क्रूड ऑयल 76.89 डॉलर प्रति बैरल है। एक बैरल में करीब 158 लीटर तेल होता है। कच्चे तेल को रिफाइन करने के बाद पेट्रोल या डीजल निकाला जाता है।

यह भी पढ़ें- एक से ज्यादा UPI-ID का करते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या हैं इसके नुकसान

आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले एक बार पेट्रोल-डीजल के रेट जरूर चेक करना चाहिए। आप इंडियन ऑय ऐप से भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। जानिए, आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट?

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  1. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
  2. चेन्नई में पेट्रोल 102.75 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.33 रुपये में मिल रहा है।
  3. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  4. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रही है।

पटना, जयपुर समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
यह भी पढ़ें- कम बजट में करना चाहते हैं परफेक्ट Marriage प्लान, ये टिप्स आएंगे काम; वेन्यू हो या कैटरिंग सब इंतजाम होंगे चकाचक