Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: सस्‍ता हुआ कच्चा तेल, कितने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम; चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम का निर्धारण करने वाला ब्रेंट क्रूड पिछले 24 घंटे में करीब एक डॉलर नीचे आ गया है। देश के कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 29 Dec 2022 08:25 AM (IST)
Hero Image
Petrol Diesel Price Today: Check rates in Delhi Noida Mumbai Ghaziabad UP Haryana MP Bihar and other cities
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: पिछले कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेज गिरावट दर्ज की गई है और यह एक डॉलर से अधिक सस्ता हो गया है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड में करीब 1 डॉलर की गिरावट आई है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव कर दिया है। पेट्रोल-डीजल के रेट में आज मामूली बदलाव हुआ है, हालांकि यह देश के कुछ ही शहरों में देखने को मिला है।

दिल्ली सहित देश के चार महानगरों में आज का रेट

दिल्ली में पेट्रोल आज 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में तेल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, आज हरियाणा, यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में तेल के दाम ऊपर-नीचे हुए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल का रेट 27 पैसे टूटकर 96.65 रुपये लीटर हो गया है। डीजल का रेट भी 26 पैसे गिरकर 89.82 रुपये लीटर है। यूपी के ही गाजियाबाद में गुरुवार को पेट्रोल 32 पैसे महंगा हो गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.58 रुपये जबकि एक लीटर डीजल के लिए 89.82 रुपये देने पड़ रहे हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे सस्‍ता होकर 96.89 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का रेट 18 पैसे टूटकर 108.71 रुपये लीटर, जबकि डीजल 17 पैसे नीचे आकर 95.09 रुपये लीटर पर बिक रहा है।

आपके शहर में क्या है कीमत

  • जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
  • वाराणसी में पेट्रोल 97.17 रुपये और डीजल 90.35 है।
  • मेरठ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.43 रुपये और डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर है।
  • भोपाल में एक लीटर पेट्रोल का दाम 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें-

मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई

LIC जल्द कर सकती है अपनी प्लानिंग में बदलाव, बीमा कानून में संशोधन के बाद ये होगी कंपनी की रणनीति