Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें अपने शहर के दाम
Petrol Diesel Price Today सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें डीलर कमीशन ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और केंद्र एवं राज्य सरकारों के टैक्स को शामिल किया जाता है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 07:48 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब देश में (महाराष्ट्र को छोड़कर) पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमत में कमी केंद्र सरकार की ओर से 21 मई,2022 को की गई थी। उस समय सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में बिक रहा है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 90.05 रुपये में मिल रहा है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
- चंडीगढ़ में 96.20 रुपये और प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
प्रतिदिन जारी किए जाते हैं पेट्रोल- डीजल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल कंपनियों की ओर से रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं। पेट्रोल- डीजल के दामों में केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और डीलर कमीशन को भी शामिल किया जाता है।
ये भी पढ़ें-
वैश्विक हालात ज्यादा बिगड़े तो भारत की रेटिंग पर होगा असर, S&P ने किया आगाहसरकार चुकाएगी सस्ते गैस सिलेंडर की कीमत, घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियों को 22,000 करोड़
जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "