Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में आया उछाल, क्या आपके शहर में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?
Petrol- Diesel Price Today कच्चे तेल की कीमत चढ़कर 98 डॉलर के करीब पहुंच गई है। कल कच्चे की में कीमत में 4 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया था। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 08 Oct 2022 07:46 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक फिर से तेजी से ऊपर जा रहे हैं। अब यह 98.45 डालर प्रति बैरल पर गए हैं। कच्चे तेल के दामों में तेजी हाल ही में हुई तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस की उस बैठक के बाद आई है, जिसमें कच्चे तेल के उत्पादन में 20 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती करने का एलान किया गया था। हालांकि भारत में कच्चे कीमत में उथल- पुथल का असर हाल के दिनों में देखने को नहीं मिला है और पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.72 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 101.94 प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
- चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर है।
सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गैस की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा कर दिया है। इसके बाद अब दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत अब बढ़कर 78.61 रुपये हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 81.17 रुपये प्रति किलो है। वहीं, गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत बढ़कर 86.94 रुपये हो गई है।ये भी पढ़ें-
Moonlighting पर कितना लगता टैक्स? पेशेवर और वेतनभोगी लोगों के लिए अलग-अलग हैं नियम, जानें पूरी डिटेलPM Mudra Yojana: खुद का व्यापार शुरू करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही बिना सिक्योरिटी के 10 लाख तक का लोन
जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8 "