Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Price Today 2 October सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 07:42 AM (IST)
Hero Image
Petrol Diesel price today 02 October 2022
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल- डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब देश में (महाराष्ट्र छोड़कर) पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89 62 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य शहरों में कीमत

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.59 रुपये में मिल रहा है।
  • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये में बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
  • हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.48 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है।

प्रतिदिन जारी किए जाते हैं दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की समीक्षा के बाद सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। पेट्रोल- डीजल की कीमत का निर्धारण केंद्र और राज्य सरकार की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और डीलर कमीशन के आधार पर किया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Auto Sales: चिप आपूर्ति में सुधार और त्योहारी सीजन में मांग बढ़ोतरी से यात्री वाहनों की बिक्री में उछाल

CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया, जानें आयकरदाताओं पर क्या होगा इसका असर