Petrol Diesel Price Today: 90 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में क्या है 1 लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
पिछले दिनों विश्विक बाजारों में क्रूड के कीमतों में तेजी देखी गई थी। हालांकि कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चा तेल 1.99 प्रतिशत टूटकर 89.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। ऐसे में अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको देश में पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। जानिए आपके शहर में क्या है कीमत।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 20 Oct 2023 07:30 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: देश में वाहन चलाने वालों के लिए यह जरूरी होता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ना हो। आज सुबह 6 बजे देश की तेल कंपनियों ने सभी वाहन चलाने वालों को एक बार फिर से राहत दी है।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल का भाव 1.99 प्रतिशत कम होकर 89.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमत 91 डॉलर प्रति बैरल को भी पार गई थी।
हालांकि तेल कंपनियों ने एक साल से भी ज्यादा समय से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। चलिए जानते हैं आपके शहर में क्या है रेट।
ये भी पढ़ें: Critical Illness: क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर, जानिए क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
महानगरों में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं:
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
दिल्ली एनसीआर सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है भाव?
- नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।