Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी जिसके बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम रिवाइज किए हैं। कल कच्चे तेल की कीमत 0.79 फीसदी गिरकर 92.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी। जानिए देश के महानगरों सहित अन्य प्रमुख शहरों में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 07:22 AM (IST)
Hero Image
1 बैरल में 158.987 लीटर कच्चा तेल होता है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश में बुधवार 27 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों को नजरअंदाज करते हुए एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिर रखा है।

कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 0.79 प्रतिशत घटकर 92.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद अब देश में मौजूद तमाम तेल कंपनियों ने तेल के दामों को रिवाइज किया है। 1 बैरल में 158.987 लीटर कच्चा तेल होता है।

ये भी पढ़ें: FY 24 के दूसरी छमाही में सरकार 6.55 लाख करोड़ का लेगी उधार, 20 हजार करोड़ के सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड भी करेगी जारी

दिल्ली सहित अन्य महानगरों में क्या है तेल की अपडेटेड कीमत

गुर रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य प्रमुख शहरों में क्या है तेल का भाव

  • नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कच्चे तेल से निकाला जाता है पेट्रोल और डीजल

अगर आप यह सोच रहे हैं की 1 कच्चे तेल का मतलब पेट्रोल और डीजल है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल जो भी कच्चा तेल सरकार आयात करती है या फिर जिसका घरेलू उत्पादन होता है उन्हें तेल में मौजूद ऑयल रिफाइनरी में भेजा जाता है जहां इस कच्चे तेल को रिफाइन कर इसमें से पेट्रोल और डीजल को अलग किया जाता है जिसके बाद इसे देश के तमाम पेट्रोल पंप पर पहुंचाया जाता है।

ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 24 में कटे और पॉलिश किए गए हीरों के निर्यात में आ सकती है कमी, 22 प्रतिशत तक गिर सकता है एक्सपोर्ट