Petrol diesel Price Today: देशभर में लागू हो गई पट्रोल- डीजल की नई कीमतें, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
Petrol Diesel Price Today रोज की तरह देश भर में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट किए गए है। तेल कंपनियों ने 23 मार्च के लिए महानगरों के साथ-साथ कई शहरों के लिए कीमतों को रिवाइज कर दिया है। जहां कुछ शहरों में दामों में थोड़ी कमी आई है वहीं कुछ में थोड़ी बढ़ोतरी दिखी है। आइये जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत क्या है?
बिजनेस डेस्क नई दिल्ली। देश भर में नए पेट्रोल डीजल के दाम सुबह ही जारी कर दिए गए हैं। हर बड़े और छोटे शहरों के लिए आज देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम सामने आ गए हैं। आपको बता दें कि कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत तय होती है।
देश की सरकारी तेल कंपनियों - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तेल की कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। ऐसे में गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जांच लें की आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत
यहां HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत की जानकारी दी जा रही है।- राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें- Electoral Bonds: फार्मा व इंफ्रा से जुड़ी कंपनियां चुनावी बॉन्ड खरीदने में रही आगे, भाजपा के साथ कांग्रेस व अन्य दलों को भी चंदा
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत
- नोएडा- पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम- पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है।
- बेंगलुरु- पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर है।
- चंडीगढ़- पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर है।
- हैदराबाद- पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर- पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना- पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है।
- लखनऊ- पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।