Petrol- Diesel Price Today: मार्च के पहले रविवार के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, आज इतने रुपये में बिकेगा फ्यूल
रविवार 3 मार्च 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो चुकी हैं। मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए सरकारी तेल कंपनियां रोजाना फ्यूल की नई कीमतें जारी करती है। यह अपडेट हर सुबह 6 बजे जारी किया जाता है। इसी के साथ आज भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol Diesel Price Today: मार्च का महीना शुरू हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने नए महीने के पहले रविवार यानी, 3 मार्च 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। इसी के साथ इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों के घटने को लेकर कभी भी नया अपडेट जारी हो सकता है। फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर आज भी फ्यूल की कीमतों को लेकर कोई भी नया बदलाव देखने को नहीं मिला है।
आज भी देश के घरेलू बाजारों में पेट्रोल- डीजल पुरानी कीमत पर बिकेगा।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें (Petrol Diesel Price Today 3 March, 2024)
1. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
2. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।ये भी पढ़ेंः Windfall Tax: सरकार ने बढ़ा दिया पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स, Diesel के उत्पाद शुल्क में हुई कटौती