Petrol- Diesel Price: रविवार के लिए अपडेट हुए पेट्रोल- डीजल के दाम, आज इतने रुपये रहेगी आपके शहर में फ्यूल की कीमत
Petrol Diesel Price Today पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हो चुकी हैं। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना अपडेट होती हैं। सरकारी तेल कंपनियां फ्यूल की कीमतों को लेकर रोजाना सुबह 6 बजे नया अपडेट जारी करती हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol Diesel Price Today: रविवार, 10 मार्च 2024 के लिए पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। आज भी राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आने वाले दिनों में रसोई गैस की कीमतों को लेकर राहत की खबर मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कम होने के लिए अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के स्थिर होने का इंतजार करना होगा।
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमतें (Petrol- Diesel Price 10 March 2024)
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।