Move to Jagran APP

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स

7 जनवरी के लिए सरकारी तेल कंपनियों से पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। तेल की कीमतों में होने वाला बदलाव इसी दौरान अपडेट किया जाता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 07 Jan 2024 08:12 AM (IST)
Hero Image
पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हुईं जारी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Today: रविवार यानी 7 जनवरी के लिए सरकारी तेल कंपनियों से पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मालूम हो कि देश के घरेलू बाजारों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। तेल की कीमतों में होने वाला बदलाव इसी दौरान अपडेट किया जाता है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई हैं-

देश के चार महानगरों में तेल की कीमत

  1. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
  3. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत

  • नोएडा:पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम:पेट्रोल 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु:पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़:पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद:पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ेंः Interim Budget 2024: बजट में होम बायर्स को मिल सकता है ये फायदा, Real Estate Sector में तेजी लाने के लिए सरकार ले सकती है फैसला

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?

अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक फोन के जरिए चेक किए जा सकते हैं। बीपीसीएल के ग्राहक RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं।

इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसी तरह एचपीसीएल के ग्राहक HPPRICE डीलर कोड लिखकर 92222 01122 पर एसएसएस कर सकते हैं।