Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए फ्यूल के दाम, चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई और रिवाइज कीमतों को अपडेट कर दिया है। फिलहाल फ्यूल के प्राइस में कोई अपडेट देखने को नहीं मिला है। आपको बता दें कि भारत के हर शहर में पेट्रोल डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है। इस कारण ये है कि सरकार इन कीमतों पर वैट लगाती है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में फ्यूल की कीमत कितनी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रोज की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल की रिवाइज्ड कीमतों को अपडेट कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी कीमतों स्थिर है और इनमें कोई अपडेट देखने को नहीं मिला है। बताते चले कि तेल की कीमतों पर सीधा असर क्रूड ऑयल के ग्लोबल प्राइस अपडेट का पड़ता है। अगर क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ती हैं, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ेंगी।
इसके अलावा भारत के हर शहर मे पेट्रोल और डीजल की कीमते अलग-अलग होती है। इसका कारण यह है कि राज्य सरकार फ्यूल की कीमतों पर वैट( वैल्यू ऐडेड टैक्स) लगाती है। ऐसे में हर शहर में दाम अलग होते हैं। अगर आप अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में फ्यूल की कीमतों को जांच लें। कीमतों में होने वाले किसी भी बदलाव को सरकारी तेल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुबह 6 बजे के बाद चेक किया जा सकता है।
चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 25 July 2024)
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।ये भी पढ़ेंः कृषि क्षेत्र में वादों की भरमार, फिर उन्हें पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट क्यों नहीं?