Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानिए अपने शहर के रेट यहां

Petrol Diesel Price Today 25 March 2022 Petrol-डीजल की कीमत शुक्रवार को फिर बढ़ गई है। तेल कंपनियों ने कहा है कि वे अपना घाटा पूरा करने के लिए अब ईंधन के दाम में लगातार बढ़ोतरी करते रहेंगे। आज दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।

By Ashish DeepEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:43 PM (IST)
Hero Image
पेट्रोल और डीजल की कीमत फिर 100 रुपये के पार पहुंचेगी। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को एक दिन स्थिर रहने के बाद 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 23 और 24 मार्च को तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। चुनाव के कारण रिकॉर्ड 137 दिन बाद तेल कंपनियों ने 22 मार्च को ईंधन की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़ी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपये लीटर की जगह 97.81 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़कर 112.51 रुपये हो गई, जबकि चेन्नै में कीमत 76 पैसे बढ़कर 103.67 रुपये हो गई। कोलकाता में, दरें 106.34 (84 पैसे की बढ़ोतरी) से बढ़कर 107.18 रुपये हो गईं।

डीजल की कीमतों में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

मुंबई में डीजल की कीमतों में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। मुंबई की डीजल दरें 96.70 रुपये प्रति लीटर हैं। स्थानीय करों में फर्क के आधार पर तेल के दाम अलग-अलग राज्यों में भिन्न होते हैं। पेट्रोल और डीजल की दरें 4 नवंबर से स्थिर थीं। इस बीच कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई।

10 मार्च को बढ़ने थे दाम

10 मार्च को विधानसभा चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद दरों में संशोधन की उम्मीद थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। तेल कंपनियां अब घाटे की भरपाई कर रही हैं। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष ईंधन खुदरा विक्रेताओं IOC, BPCL और HPCL को 5 राज्यों में चुनावों के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बनाए रखने के लिए राजस्व में लगभग 2.25 बिलियन डॉलर (19,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।

Koo App

State-owned oil marketing companies (OMC) on Friday raised #Petrol and #Diesel prices for the third time this week. These prices were revised for the very first time on Tuesday after a gap of more than four months. #PetrolDieselPrice

View attached media content - IANS (@IANS) 25 Mar 2022

Koo App

4 दिन में पेट्रोल की कीमतों में ₹2.40 का विकास, प्रधानमंत्री जी मंहगाई का ’म’ बोलने को तैयार नहीं है! - Bihar Congress (@INCBihar) 25 Mar 2022

Koo App

Petrol, diesel prices increase across India, third time in four days #FuelPriceHike #PetrolPrice #DieselPrice #Delhi https://youtu.be/ZKTsk9z5MDE

View attached media content - ANI Multimedia (@ANI_Multimedia) 25 Mar 2022