Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुईं अपडेट, आज क्या है एक लीटर तेल का रेट

Petrol-Diesel Price पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज देश के कई हिस्सों में बदलाव हुआ है। जहां कुछ शहरों में तेल का दाम बढ़ गया है वहीं कुछ शहरों में कटौती भी हुई है। आप भी चेक कर लें कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 22 Mar 2023 07:38 AM (IST)
Hero Image
Petrol-Diesel Price: petrol price today diesel price check new rates
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: 22 मार्च बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिया है। बैंकों के धराशायी होने के कारण कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद, भारत में ईंधन की दरें अप्रभावित हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें निकट भविष्य में कम होने की संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत में तेल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को पिछली तिमाहियों के घाटे में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की वसूली करनी है।

रेट में बदलाव होने के बाद 22 मार्च को देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के स्थानीय रेट बढ़ गए। आइए, आपको बताते हैं कि देश के किस शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या रेट है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का रेट

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई के लोगों को पेट्रोल के लिए 102.73 रुपये और डीजल के लिए 94.33 रुपये खर्च करना पड़ रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

आज क्या है Petrol-Diesel का रेट

दिल्ली

पेट्रोल: 96.72 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 89.62 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल: 102.73 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.33 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल: 106.03 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.76 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल: 106.31 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.27 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल: 96.57 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 89.76 रुपये प्रति लीटर

भोपाल

पेट्रोल: 108.65 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 93.90 रुपये प्रति लीटर

गांधीनगर

पेट्रोल: 96.63 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.38 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल: 109.66 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 97.82 रुपये प्रति लीटर

कब घटेगा पेट्रोल और डीजल का रेट

नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की और इस समय दुनिया के सभी देशों का रुझान है, लेकिन अब भी पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता बनी हुई है। भारत भी अपने ऊर्जा स्रोतों के लिए पेट्रोल और डीजल पर निर्भर है। फिलहाल तेल कंपनियों के रुख को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कब तक स्थिर रहेंगी।