Petrol Diesel Price Today: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें लेटेस्ट प्राइस
सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। दोनों फ्यूल के दाम रोज सुबह अपडेट होते हैं। इनकी कीमतें भी शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवाएं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में तेल कितने रुपये लीटर है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) अलग-अलग होती हैं। इन दोनों फ्यूल का काफी अधिक इस्तेमाल होता है और इनके रेट को रोज सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है। यह जिम्मा देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, सभी शहरों में दोनों फ्यूल के दाम अलग हैं, तो आपको लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही फ्यूल भरवाना चाहिए। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।