Move to Jagran APP

Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा, ये है पूरा प्रोसेस

PF Withdrawal Online जरूरत के समय हम चाहें तो पीएफ से भी आंशिक निकासी कर सकते हैं। ऐसे में आंशिक निकासी को लेकर कई लोगों को लगता है कि इसके आवेदन की प्रक्रिया काफी लंबी होगी और पैसे मिलने में भी काफी समय लगेगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे उमंग ऐप (Umang APP) के जरिये आसानी से निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 24 Apr 2024 10:20 AM (IST)
Hero Image
Umang APP से आसानी से निकाल पाएंगे PF का पैसा
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप पूर्ण रूप से निःशुल्क है। इस ऐप में यूजर आसानी से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी जाने वाली सर्विस का लाभ उठा सकता है।

इस ऐप को Android और iOS दोनों प्लेटफार्म से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है। यह ऐप पुरू तरह से सिक्योर है। इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। ऐप में किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए OTP-आधारित प्रमाणीकरण और एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल होता है।

Umang App के जरिये पीएफ यूजर कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का पैसे भी निकाल सकते हैं। यह पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने का काफी आसान तरीका है।

यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सरकार देती है 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, जानें कैसे करें आवेदन

Umang APP से कैसे निकाले PF के पैसे?

स्टेप 1- आपको सबसे पहले अपने फोन में Umang App को इंस्टॉल करना होगा। आप इसे Google Play Store या Apple App Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2- अब फोन में ऐप को ओपन करें और आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको "EPFO" सर्विस को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 4- इसके बाद एक बार फिर से आधार नंबर या मोबाइल नंबर के जरिये ईपीएफओ सर्विस में लॉग-इन करें।

स्टेप 5- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें।

स्टेप 6- इसके बाद आप सर्विस में जाकर "PF Withdrawal" के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

स्टेप 7- अब आपको "Claim Form" को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 8- इसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी। जैसे-निकासी का प्रकार, कितनी राशि की निकासी करनी है, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि।

स्टेप 9- अब "Submit" कर दें।

स्टेप 10- इसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और "Confirm" पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप पीएफ निकासी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आपके पीएफ का पैसा लगभग 7-10 कार्य दिनों में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- Investment Option: शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में से कौन-सा है बेस्ट, किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न