Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा, ये है पूरा प्रोसेस
PF Withdrawal Online जरूरत के समय हम चाहें तो पीएफ से भी आंशिक निकासी कर सकते हैं। ऐसे में आंशिक निकासी को लेकर कई लोगों को लगता है कि इसके आवेदन की प्रक्रिया काफी लंबी होगी और पैसे मिलने में भी काफी समय लगेगा। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे उमंग ऐप (Umang APP) के जरिये आसानी से निकासी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप पूर्ण रूप से निःशुल्क है। इस ऐप में यूजर आसानी से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी जाने वाली सर्विस का लाभ उठा सकता है।
इस ऐप को Android और iOS दोनों प्लेटफार्म से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है। यह ऐप पुरू तरह से सिक्योर है। इस ऐप का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। ऐप में किसी भी प्रकार के लेनदेन के लिए OTP-आधारित प्रमाणीकरण और एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल होता है।
Umang App के जरिये पीएफ यूजर कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का पैसे भी निकाल सकते हैं। यह पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने का काफी आसान तरीका है।
यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सरकार देती है 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, जानें कैसे करें आवेदन